No icon

24hnbc

मजदूर पेंटर की मौत परिवार भटक रहा नहीं ली जा रही शिकायत

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमरताल के निवासी लक्ष्मण साहू के मकान में पेंटिंग का काम चल रहा था जिस मकान में पेंटिंग हो रही थी वह दो मंजिला है । मिथिलेश सूर्यवंशी इसी स्थान पर पुताई का काम कर रहा था उसके द्वारा नया झूला मांगे जाने के बावजूद नहीं दिया गया और पुराना कमजोर झूले का ही उपयोग करने को कहा गया जब उसने काम करने को मना किया, तो काम का रिस्क हमारा होगा दबाव बनाया काम के दौरान झूले की रस्सी टूटी श्रमिक नीचे गिर गया एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रिफर होता रहा अंत में 15/11 को उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन संबंधित थाना कोनी में शिकायत कर रहे हैं किंतु थाने में उनकी शिकायत नहीं ली जा रही है मृतक अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य एक तरफ पुलिस अधीक्षक और आईजी लगातार जन शिकायत के लिए नियत दिन अपने ऑफिस में बैठकर सुनवाई करते हैं किंतु वरिष्ठ अधिकारियों के लोकहित व्यवहार से उन्हीं के मातहत शिक्षा ग्रहण नहीं करते यदि थाना स्तर पर ही उचित सुनवाई हो जाए आवेदक के प्रार्थना पत्र लिए जाने लगे तो आईजी और एसपी तक ऐसी शिकायतें पहुंचे ही क्यों?