No icon

24hnbc

शासन का कब्जा तोड़कर अवैध कब्जाधारी फिर हुए काबीज

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर/मस्तुरी
बिलासपुर/मस्तुरी। मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचपेडी के मुख्य मार्ग पर स्थित 13 दुकानों में से 7 दुकानों के बेदखल किए गए कब्जादारो ने दुकानों पर तहसीलदार के द्वारा 11 जून 2021 को लगाए गए ताले को तोड़कर अपना कब्जा कर लिया इस संदर्भ में आज जब मस्तूरी एसडीएम से हमने जानकारी ली तब उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने उच्च न्यायालय के आदेश पर इन दुकानों पर शासन का कब्जा किया था कब्जे के उपरांत चाबी भी उन्हीं के संरक्षण में थी मेरे पास दुकानों पर ताला तोड़कर किए गए कब्जे की सूचना नहीं है मैं वर्तमान तहसीलदार से जानकारी लूंगा। पूरा घटनाक्रम इस तरह है 12 / 6 /2021 को तहसीलदार ने पटवारी हल्का नंबर 42 खसरा नंबर 262/7 रकबा 0.2 4 डिसमिल पर उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार बेजा कब्जा धारियों 13 दुकानदारों से अवैध कब्जा खाली करा के दुकानों पर शासन का न केवल ताला डाला बल्कि उस पर सील भी लगाई थी, हालाकी पक्षकार भूषण प्रसाद मधुकर ने तहसीलदार इस कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण बताया था उन्होंने कहा था कि उच्च न्यायालय ने बेजा कब्जा धारियों से दुकान खाली कराकर कब्जा आवेदक को सौंपने को कहा है जबकि तहसीलदार आदेश को मनमानी व्याख्या कर रहे हैं और कब्जा खाली कराकर उसे शासनाधिन कर रहे हैं। इस पर शासन का पक्ष लिया था कि विवादित संपत्ति किसकी है इस पर अभी अतिरिक्त कलेक्टर के यहां सुनवाई है ऐसे में आवेदक को कब्जा देना न्याय हित में नहीं होगा बेजा कब्जा धारियों से कब्जा खाली कराना था शो करा दिया । 
उक्त मामले में आवेदन कर्ता भूषण मधुकर ने एक औमानना याचिका भी दायर की है जिस पर कलेक्टर बिलासपुर और तहसीलदार मस्तूरी को नोटिस हो चुके हैं ऐसे में दुकानदारों के द्वारा दुकानों पर शासन का ताला तोड़कर कब्जा करने से नई कनूनी स्थिति निर्मित हो गई है।