No icon

सरकंडा थाना का मामला

रिटायर्ड डीएसपी से एक जमीन का दलाल ने 67 लाख कि की ठगी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर। ( 24hnbc) । 
रिटायर्ड डीएसपी ए के जैन को मोपका व लिंगियाडीह की दो अलग-अलग जमीने दिखाकर आर एन तिवारी जो एसईसीएल में पदस्थ हैं। 67 लाख रुपए से उतारा पीड़ित ने आईजी से शिकायत की और पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420, 34 का मामला दर्ज किया है। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है वीआईपी कॉलोनी निवासी ए के जैन सेवानिवृत्त डीएसपी है जिन्हें एसईसीएल में पदस्थ आर एन तिवारी निवासी गुलाब नगर मोपका ने एक दिन रिटायर्ड डीएसपी के पास आकर बताया कि उनके पास लिंगियाडीह में 12000 स्क्वायर फीट व मोपका में 0.51 एकड़ जमीन है उसे पैसों की जरूरत है इसलिए यह दोनों जमीन को बेचना चाहता हूं जमीन देखने उपरांत पसंद आने पर आर एन तिवारी उसकी पत्नी व उसकी बहन से जमीन के बारे में जानकारी ली उन्होंने विश्वास दिलाया कि जमीन जो आपको दिखाई गई है विवाद मुक्त साफ पार्क है तत्पश्चात डीएसपी ने लिंगियाडीह की जमीन 32 लाख और मोपका की जमीन को 25 लाख में खरीदने का पक्का सौदा किया 2009 में उसने बृजेश सिंह व रवि सोनी के सामने 5 लाख रुपए एडवांस दिया इसी तरह 21 जुलाई 2009 को 32 लाख व 25 लाख सहित कुल 67 लाख लेकर तिवारी ने अपनी पत्नी व बहन से इकरारनामा कराया उस समय भी बृजेश व रवि के साथ दो अन्य लोग और उपस्थित थे इसके बाद उन्होंने रजिस्ट्री करने कहा तो तिवारी टालमटोल करने लगा इससे भ्रम की स्थिति पैदा हुआ जमीन के कागज वह खतरे का पता लगाने से पता लगा कि जमीन विवादित है तो तिवारी से अपने पैसे वापस तो तिवारी ने कहा आपके पैसे को जमीन में लगा दिया है 4- 5 साल बाद वह बदले में करीब दो करोड़ वापस करेगा तब डीएसपी लोभ में आ गए । तिवारी ने अब तक 54 लाख वापस किया है शेष 13 लाख क्षतिपूर्ति नहीं दिया है तिवारी का दिया हुआ 16 लाख का चेक भी बाउंस हो गया है। तिवारी ने कहा कि उन्हें रकम के एवज में 7 जनवरी 14 को लाभ सहित 1 करोड़ 55 लाख 37 हजार वापस करेगा इसका इकरारनामा किया इसी तरह कहा यदि वह रकम 12 जुलाई को लेंगे तो वह 1 करोड़ 69 लाख 37 हजार देगा। पर मांगने पर टालमटोल कर रहा था डीएसपी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।