No icon

24hnbc

गुमनाम कर्मचारी ने ही लगाए, विभाग पर गंभीर आरोप

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । हाल ही में बिलासपुर से तबादला होकर बस्तर गए महिला एवं बाल विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही इस बार एक मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र भी जारी हो गया है । 2020 के सातवें महीने में एक गुमनाम शिकायत में महिला कर्मचारी ने जो गंभीर आरोप अधिकारी पर लगाएं हैं वह यदि सच है तो ऐसा माना जाए कि महिला संप्रेक्षण गृह में देह व्यापार का संगठित गिरोह काम कर रहा था। पत्र को हूबहू हम पाठकों के पढ़ने के लिए लगा रहे हैं क्योंकि जो आरोप इस पत्र में लिखे हैं उन्हें अपने शब्दों में लिखना उचित नहीं. .....?