प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षकों की हुई है मृत्यु
कोरोना से शिक्षा विभाग दहला, अब तक 370 की मौत
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। कोरोना से शिक्षा विभाग को हो रहा सर्वाधिक नुकसान छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के 54 सरकारी विभागों में अब तक 689 कर्मचारियों की मौत हुई है। इसमें से शिक्षा विभाग में 370 शिक्षकों ने अपनी जान गवाई इतनी बड़ी संख्या में नुकसान हो जाने के बावजूद शिक्षकों के लिए कोई सुरक्षात्मक उपाय दिए बिना ही जिला प्रशासन उनकी ड्यूटी लगाता है। काम न करने पर वेतनमान रोक देने की बात कही जाती है। जिलेवार देखा जाए तो रायपुर में 49, बिलासपुर में 14, बलौदा बाजार में 28, धमतरी में 15, महासमुंद में 25, गरियाबंद में 9, दुर्ग मे 41, राजनांदगांव में 46, कवर्धा में 5,बेमेतरा में 10,बालोद में 13, कोरबा में 2, शक्ति में 7, मुंगेली में 3, गौरेला पेंड्रा 4, जांजगीर 12, रायगढ़ 23 में शिक्षकों ने अपनी जान गवाई हैं। बस्तर में 2, सुकमा में 31, बीजापुर में 3, कोंडागांव में 4, कांकेर में 4 , अंबिकापुर में 5, सूरजपुर में 2, बलरामपुर में 6, कोरिया में 3, जसपुर में 14 इस तरह पूरे राज्य में 370 शिक्षक कोरोना के कारण काल के काल में समा गए। इन्हें कोरोना से डेथ के कारण पृथक से कोई विशेष राशि भी प्रदान नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने मांग की है कि मृतक शिक्षक के परिवार में से तत्काल 1-1 को तत्काल नियुक्ति दी जाए।