No icon

24hnbc

रामकृष्ण केयर रायपुर की सर्जिकल ओपीडी अब बिलासपुर में भी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, चिकित्सा क्षेत्र की तमाम आधुनिक सुविधाओं के बावजूद सर्जरी का नाम आते ही मरीज और उसके परिजनों के बीच तनाव आ ही जाता है ऐसे में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर की सर्जिकल ओपीडी की सुविधा यदि बिलासपुर के प्रसिद्ध फिजीशियन मनोज गुप्ता रमणी ट्रीटमेंट सेंटर में मिलने लगे तो बिलासपुर शहर वालों के लिए एक बड़ी सुविधा माना जाएगा। 20 मई अर्थात आज कल्पना विहार नेहरू नगर में इस सर्जिकल आउटरीच क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर संदीप दवे ने बताया कि हाल ही में अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हुई है और वे 100 से अधिक ऑपरेशन इस माध्यम से कर चुके हैं। बच्चेदानी, मोटापा, यूट्रस, पैंक्रियास, ब्रेस्ट कैंसर आदि से संबंधित सर्जरी के लिए यह सुविधा मरीज और डॉक्टर दोनों को जोखिम से दूर करती है। अत्यधिक सटीकता, न्यूनतम रक्तस्राव अस्पताल में रहने के लिए बहुत कम समय बिस्तर से शीघ्र सामान्य जीवन में प्रवेश इस सर्जरी की विशेषता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1990 - 92 में उन्होंने 20 बिस्तरों के अस्पताल से चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश किया। 2004 में 100 बिस्तर वाला रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी में प्रारंभ हुआ यहीं से छत्तीसगढ़ में मोस्ट मॉडन सुविधाओं वाली चिकित्सा सुविधा उच्च मानव संसाधन के साथ शुरू हुई और सतत जारी है और अब इसकी ओपीडी की सुविधा बिलासपुर में भी शुरू हो गई है।