![](https://24hnbc.com/uploads/1679366626.jpg)
24hnbc
खरगहनी में 10 मई को जनसुनवाई
- By 24hnbc --
- Monday, 20 Mar, 2023
24hnbc.com
samac -
बिलासपुर,, 20 मार्च 2023। कोटा तहसील के ग्राम खरगहनी में स्थापित मेसर्स महावीर कोल वॉशरीज प्राईवेट लिमिटेड को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 10 मई 2023 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को तहसील कोटा, ग्राम खरगहनी के ग्राम पंचायत भवन के समीप स्थित मैदान में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को खरगहनी में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।