24hnbc
प्रभावी नियंत्रण के बाहर है एचआईवी
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर शहर की दो ऐसी परेशानियां जो ना केवल अपराध को बढ़ा रही है साथ ही स्वास्थ्य की एक ऐसी बीमारी जो लाइलाज हैं का भी संक्रमण हो रहा है। पहला ड्रग्स और दूसरा देह व्यापार ड्रग्स का धंधा एक तरफ युवाओं को खोखला कर रहा है तो दूसरी ओर अपराध का ग्राफ भी बड़वा रहा है। शहर के विस्तार के साथ इन दोनों समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाया यही कारण है कि महमंद से फरहदा खार होते हुए जो रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाती है उस पर ड्रग्स का कारोबार बढ़ गया है जब कोविड लोगों के आर्थिक संसाधनों को बर्बाद कर रहा था तब देह व्यापार छुपे तरीके से आसान आर्थिक आए का रास्ता बना रहा था जिसके दुष्परिणाम अब दिखाई दे रहे हैं रेन बसेरा क्षेत्रीय बस स्टैंड में तो खुले आम देह व्यापार संचालित हो रहा है। इसी तरह आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर बड़ी आसानी से इस रोड पर अपनी देहीक जरूरत को पूरा करने के लिए सड़क किनारे खड़ी महिला का इशारा पाते ही ट्रक में जगह दे देते हैं। सरकार उससे जुड़ी एजेंसी और कुछ एनजीओ, नशे की लत में लगे युवाओं को सिरिंच देकर और एचआईवी पॉजिटिव तथा देह व्यापार के लिए चिन्हित लोगों के बीच कंडोम बाटकर यह सोच रहे हैं समस्या नियंत्रित हो जाएगी जबकि ऐसा है नहीं।