
24hnbc
प्रदेश में आज 352 नए कोरोना मरीज मिले और 10 लोगों की ईलाज के दौरान हुई मौत
- By 24hnbc --
- Saturday, 19 Jun, 2021
24 HNBC ( बिलासपुर )
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 352 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई और 681 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही 10 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई हैं जिला बार जानकारी के लिए सूची देखे :-
