![](https://24hnbc.com/uploads/1621789337.jpg)
24hnbc
प्रदेश में आज 3,306 नए कोरोना मरीज, 92 लोगों की हुई
- By 24hnbc --
- Saturday, 22 May, 2021
24 HNBC. रायपुर
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्त्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 3,306 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई और 7,232 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं 92 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है । जिला बार जानने के लिए देखें सूची :-![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG-20210523-WA0179.jpg)