24hnbc
100 साल के आनंद राम ने जीता कोविड से जंग
24 HNBC. बिल्हा/बिलासपुर
बिलासपुर । बिल्हा कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों एवं हेल्थ स्टाफ की संकल्पित टीम अपने सेवा भाव और कोविड के उपचार करने के अनुभव के चलते कई परिवारों को संजीवनी प्रदान कर रही है। चकरभाठा निवासी 100 वर्षीय श्री आनंद राम गंभीर स्थिति में यहां लाए गए थे। उनका ऑक्सीजन लेवल 89 तक गिर चुका था। शारीरिक रूप से वे बहुत कमजोर हो गए थे।
पांच दिन रहने के उपरांत ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आ गया। पांच दिनों में ही उनका ऑक्सीजन लेवल 96 तक पहुंच गया। आनंद कहते है कि सेंटर में सभी लोग उनका पूरा ध्यान रखते थे। खाना भी नर्साें ने ही खिलाया। वे कहते है कि इस उम्र में कोरोना से बच पाना संभव नहीं होता है। सभी लोगों के द्वारा की गई सेवा के कारण ही आज मैं ठीक हो पाया। आनंद स्टाफ के सभी लोगों को आर्शीवाद देते नहीं थकते कोविड केयर सेंटर के डाॅक्टर कहते है कि हम मरीजों के हौसलें पर भी काम करते है। संकल्प शक्ति दृढ़ रखने और उचित ईलाज से रिकवरी की राह आसान हो जाती है।