
24hnbc
प्रसूताओं की भोजन थाली से लगातार हो रही चोरी
- By 24hnbc --
- Thursday, 13 May, 2021
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर/बिल्हा । बिल्हा के मातृ शिशु अस्पताल में प्रसूताओं की भोजन की थाली में भोजन प्रदाता ठेकेदार द्वारा ही लगातार चोरी की जा रही है और बीएमओ नोटिस देकर पूछने की बात करती हैं। लॉकडाउन में भी प्रसूताओं की थाली में से चोरी सतत जारी है। अस्पताल के भवन के भीतर प्रसूता को 1 दिन में क्या-क्या खाना मिलेगा किस दिन थाली में क्या होगा की सूची टंगी हुई है इसे देखकर लगता है कि किसी को यहां भर्ती होने के बाद खाने में कोई कमी नहीं रहती किंतु यह सच्चाई नहीं है वार्ड के भीतर भर्ती लोगों ने ही बताया कि सुबह के नाश्ते में केवल पोहा प्राप्त होता है । चाय , गुड़ , दूध , सोयाबीन बड़ी जैसी प्रोटीन बढ़ाने वाली चीजें थाली से गायब हैं।