24hnbc
विवाह समारोह में फूटा कोरोना बम 70 में से 69 संक्रमित
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है यहां पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में 70 लोग शामिल हुए और बाद में 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए तहसीलदार की रिपोर्ट पर गोरेला थाने में दुल्हन के पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। अंजनी इलाके के निवासी रोहिणी प्रसाद उपाध्याय की पुत्री का विवाह समारोह था इस कार्यक्रम में अंजनी ग्राम के 39 लोग कोरोना संक्रमित मिले यह सभी उपाध्याय कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इनमें से 25 लोग बिलासपुर जाकर एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए थे। विवाह समारोह की कोई अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी इसी कारण तहसीलदार ने दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करवाया और अंजनी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।