कोयला विहार का घोटाला
समिति भंग फर्जी एनओसी से बन रहा सब स्टेशन
- By 24hnbc --
- Monday, 09 Dec, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 10 दिसंबर 2024।
174 एकड़ जमीन वाली कोयला कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति लगरा, पंजीयन क्रमांक 258। कॉलोनाइजिंग लाइसेंस 2040/2008-09 में ईडब्ल्यूएस की भूमि 22 एकड़ से ज्यादा है। समिति को विभाग सहकारी के डीआर ने शिकायतों के आधार पर 2021 में भंग कर दी। रोचक गड़बड़ी यह है कि विद्युत मंडल का परियोजना विभाग इस कॉलोनी के भीतर एक 32 के.वी. का सब स्टेशन बन रहा है। समिति की ओर से जो एनओसी दी गई है, उसने 26 सदस्य के हस्ताक्षर हैं और यह तारीख 9 दिसंबर 2022 है। प्रथम तो 900 सदस्य वाली सहकारी समिति में 26 सदस्यों की बैठक हो ही नहीं सकती और फर्जी एनओसी 9 दिसंबर 2022 के दिनांक से कैसे जारी हो सकती है।
जब डीआर का समिति भंग करने का आदेश 1 जुलाई 2021 का है। इस सब स्टेशन के निर्माण में ठेकेदार ने मन भर के रालटी घोटाला किया। ईडब्ल्यूएस की जमीन से निकालने वाले नाले को इस तरह खुद की सैकड़ो डंपर मिट्टी निकाल कर बिक्री कर दी गई।
चुकी समिति भंग है तो कॉलोनी के भीतर जहां 40- 50 मकान की ही बसाहट है को मिट्टी घोटाला समझ ही नहीं आया। सहकारी विभाग के प्राधिकृत अधिकारी को इन सब बातों से कोई सरोकार नहीं, सब स्टेशन का निर्माण अभी चल रहा है परियोजना के विद्युत मंडल के जिम्मेदार अधिकारी को इस बात का संज्ञान है कि उनके पास समिति की जो एनओसी है वह फर्जी है। ऊपर से ठेकेदार की मिट्टी चोरी की हरकत उन्हें ज्ञात है पर सब ने अपने हाथ बांधकर रखे हैं।