No icon

24hnbc

अवैध वसूली के आरोप लगे, आबकारी सहा. उपनिरीक्षक पर

24hnbc.com
बलौदाबाजार,5 नवंबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि।
बलौदाबाजार जिले के आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर लगातार वसूली कर रहे हैं और वही दीपावली पर विशेष में सभी मदिरा प्रेमियों को कानून से अधिक मूल्य पर शराब भी बेची गई थी। और एसे आबकारी विभाग का शिकायत होना कोई बड़ी बात नहीं है । उड़ेला निवासी एक विद्यार्थी ने कलेक्टर जनदर्शन में उपस्थित होकर जिलाधीश को अपनी समस्या सुनाई कि दीपावली पर्व को देखते हुए 30 अक्टूबर को रिश्तेदारो के लिए मशाला मदीरा लेकर आया था जिससे अबकारी अधिकारी देवनंदन टंडन महिला स्टाफ व अन्य स्टाक के साथ जबरन मुझे तुम दारू बेचते हो करके मुझे जबरन उठा लिया और 70 हजार रुपए की मांग करने लगा नहीं होंगे तो में तुम्हें जेल भेज दुंगा बोलके धमकी दिया तो मैं अपने भाई को फोन करके इस घटना के बारे मे बताया मैं रो रहा था और उक्त अधिकारी को बार-बार बोल रहा था मैं किसी प्रकार का गलत काम नहीं करता मैं पढ़ने नहीं लिखने वाला बालक हूं । वह मेरा एक भी नहीं सुना और पैसे के लिए दबाव बनाने लगा जिसे मैं रिश्तेदारों से बात किया वह गांव के लोगों से मेरे रिश्तेदारों ने 30000 रुपए का कर्ज लेकर जैसे तैसे रुपए का इंतजाम किया जिसे अन्य स्टाफ के सामने आबकारी अधिकारी देवनंदन टंडन को नगद धोधा भाठा में दिया हूं ।
उसके बावजूद उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम गांव के किसी नेता पत्रकार हुआ अधिकारियों के पास शिकायत करते हो तो मैं तुम्हें बड़े धारा में फंसा कर जेल भेज दूंगा। व मेरे से कोरे कागज में हस्ताक्षर भी करवाया है। 
साथ साथ पंडित ने बताया कि आबकारी अधिकारी ने उनके साथ मारपीट करते हुए गली-गलौज भी किया है उन्होंने जिलाधीश से अपने दिए गए रकम की वापसी व महिला स्टाफ सहित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किए हैं। तो वही इस दिशा में जिला आबकारी अधिकारी से बात करना चाहा तो उनसे बात नहीं होता तो जिलाधीश ने कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया है। पूरे मामले को लेकर के आबकारी उप निरीक्षक तथा आबकारी अधिकारी को भी संवाददाता के द्वारा फोन मिलाया गया था मगर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में सभी पक्षों का बयान लेकर के खबर पुनः प्रकाशित करेगी

TOP