No icon

24hnbc

दो करोड़ यूजर का निजी डेटा बेस चोरी किराना बास्केट से लगी सेंध

किराना सामान की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी बिगबास्केट के डाटा में सेंध लगने की खबर है। साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल के अनुसार डाटा में सेंध से बिगबास्टकेट के करीब दो करोड़ यूजर्स का निजी डाटा लीक हो गया है। बिगबास्केट ने इस बारे में बंगलूरू में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।साबइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक हैकर ने कथित रूप से बिगबास्केट के डाटा को 30 लाख रुपये में बिक्री के लिए रखा है। साइबल ने ब्लॉग में कहा डार्क वेब की नियमित निगरानी के दौरान साबइल की शोध टीम ने पाया कि साइबर अपराध बाजार में बिगबास्केट का डाटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है।एसक्यूएल फाइल का आकार करीब 15 जीबी है जिसमें करीब दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का डाटा है। इसमें कहा गया है कि इस डाटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड, संपर्क नंबर (मोबाइल फोन और फोन, पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी पता शामिल है। साइबल ने पासवर्ड का उल्लेख किया है, वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो प्रत्येक बार लॉग इन में बदलता है। बिगबास्केट ने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले हमें संभावित डाटा सेंध की जानकारी मिली है।