No icon

24hnbc बिलासपुर

आउटडोर मीडिया प्रबंधन करने वाले के संस्थान पर आई टी के छापे

 

2 राज्यों में करते थे करोड़ों का व्यवसाय

बिलासपुर :- आयकर विभाग द्वारा इवेंट एवं विज्ञापन एजेंसियों पर मारे गए छापे से इस कारोबार से जुड़े कंपनियों में खलबली मची हुई है। जिन दो कंपनियों पर छापे मार कार्यवाही हुई उसने व्यापक इंटरप्राइजेज और ए एस ए है । आश्चर्य की बात यह है कि आईटी सेल के एक अधिकारी ने ए एन आई के ट्विटर हैंडल पर सुबह 9:35 पर ही छापे की कार्यवाही सार्वजनिक कर दी थी, यह दोनों विज्ञापन एजेंसियां टेंट कारोबार से भी जुड़ी है। ऐसा बताया जाता है कि वीवीआइपी मद से लगने वाले टेंट कि बिल छापेमारी की प्रमुख वजह हो सकते हैं । कारवाही में आयकर विभाग के 150 अधिकारी शामिल थे और 30 ठिकानों पर कार्यवाही हुई इवेंट मैनेजमैंट करने वाले उन व्यापारियों को भाजपा सरकार के कार्यकाल में 3000 करोड़ और कांग्रेस के कार्यकाल में 1000 करोड़ के भुगतान हुए छापामार कार्यवाही में जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी का नाम भी आ रहा है। असल में आउटडोर मीडिया प्रबंधन टेंट व्यवसाय में सरकारें बदल जाने के बाद भी कंपनियों की करोड़ों की बिलिंग पर कोई अंतर नहीं आया है एक अंतर जो देखा जा रहा है वह यह है कि टेंट व्यवसाई का पुराना भागीदार भाजपा का कोई बड़ा नेता था वह अब बदल कर कांग्रेस का महामंत्री हो गया है और वीवीआइपी मद का खेल सतत् जारी है। 

छापामार कार्यवाही में करोड़ों के नगदी के अतिरिक्त जिन फाइलों को आईटी सेल ने जप्त किया है, उनकी जांच के बाद पीडब्ल्यूडी के कुछ बड़े अधिकारियों के यहां भी छापे पड़ सकते हैं और आईटी की इस छापामारी के बाद पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी जो सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं की चिंता बढ़ गई है। टेंट व्यवसाई ने ड्रोम टेंट के कारोबार में करोड़ों कमाया है गौरतलब है कि रायपुर में इसी व्यवसाई ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का ड्रोम भी लगाया था। 

  • आईटी का छापा