No icon

24hnbc

प्लेटफार्म पर बिजली के लिए जिम्मेदार नहीं रेल प्रशासन

24hnbc.com
बिलासपुर, 12 सितंबर 2023।
केंद्र सरकार का प्रतिष्ठान इसके बारे में अभी यह संचय है कि उसे इंडियन रेलवे कहे या भारतीय रेल पर एस ई सी आर जोन के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत उसलापुर की हालत खराब है। यात्री सुविधा दिए बिना यहां बड़ी यात्री गाड़ियों को आवागवन बिलासपुर स्टेशन को काट के शुरू किया गया आज इस प्लेटफार्म के सभी प्लेटफार्म पर सुबह 10:00 बजे से ही बिजली बंद थी। इस कारण यात्रियों को ना तो पंखे की सुविधा मिल रही थी ना ही पीने का पानी उपलब्ध हो रहा था। हालत इतनी खराब थी कि प्लेटफार्म पर रेलवे की डिजिटल घड़ी चालू थी पर डिस्प्ले बोर्ड बनते हैं। रेल रोको आंदोलन के दौरान दो बड़ी यात्री गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर बरौनी गोंदिया और प्लेटफार्म नंबर दो पर गरीब रथ थी। चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा थी कोच पोजिशन बताने वाले डिस्प्ले बंद थे जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई।
इस संदर्भ में उसलापुर रेलवे प्लेटफॉर्म से ही जब सीनियर डीसीएम से हमने उसका पक्ष जानना चाहा तब उन्होंने तकनीकी जवाब दिया उनका कहना था रेलवे की पटरी के ऊपर बिजली हमारी जिम्मेदारी है शेष बिजली के लिए हम जिम्मेदार नहीं है।
यदि रेलवे अधिकारी का यह कथन उचित है तब रेलवे को यात्रियों से प्लेटफॉर्म टिकट का पैसा लेना बंद कर देना चाहिए।