No icon

24hnbc

अदानी और उसके मित्र ने कैसे ठगा आम भारतीय को

24hnbc.com
बिलासपुर, 2 सितंबर 2023।
हमारे देश की आम जनता को किसी भ्रष्टाचार, बैंकिंग फ्रॉड से तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक उसे सीधा यह ना बताया जाए की फला फला ने आपको ठगा है। अब हम समझते हैं कि अदानी और उनके मित्र ने भारत के आम व्यक्ति, भारतीय बैंक को कैसे ठगा और अडानी और उसके मित्र की यह ठगी कैसे हमारे आने वाली पीढ़ी को भी ठगेगी। जब अडानी और उसके मित्र ने आम जनता को ठगा है तो आम जनता को ही अदानी और उसके मित्र को सबक भी सीखना होगा। तो समझते हैं कि गुजराती व्यापारी अडानी और उसके मित्र ने हमें कैसे ठगा। धंधे के लिए पैसा जुटाना के दो तरीके हैं बैंक से लोन और इक्विटी अदानी ने बैंक से 2.27 लाख करोड़ लोन लिया हुआ है। शेयर में 1.48 लाख करोड़ विदेशी निवेश से लिया है। म्युचुअल फंड से 1.6 लाख करोड रुपए इकट्ठा किया मुख्य रूप से इसके दो धंधे पावर सेक्टर और गैस ट्रांसपोर्टेशन बंदरगाह दिखाई देते हैं। राजस्थान, महाराष्ट्र में पावर प्लांट है बिजली उत्पादन लॉन्ग टर्म में कमाई देता है। कमाई तेरी और यूनिट की निर्माण लागत से तय होती है अडानी की कंपनी में उत्पादन इकाई की लागत बढ़ा चढ़ा कर बताइए और बैंकों से लोन लिया। बदले में सरकार ने बिजली की दर ऊंची तय की अर्थात महंगी दर की बिजली आम जनता के गले पड़ी जरूरी मशीन जो बेहद आसानी से बीएचईएल जैसे स्वदेशी स्तर पर खरीदी जा सकती थी उसे ओवर इन्वाइजिंग करते हुए चीन से दुबई, दुबई से मॉरीशस फिर इंडिया बुलाया। भारतीय बैंकों के ही पैसे को विदेश भेज दिया और फिर इस पेज को मॉरीशस के रास्ते भारत लाकर ₹100 के शेयर को 3000 किया। ओवर वैल्यू शेयर यह ₹1500 कर्ज ले लिया और उसे पैसे का मनचाहा उपयोग किया भारतीय बैंक में जमा कल पैसे के सर्वाधिक बड़ा कर्जदार अदानी ग्रुप है। तब यह बात अपने आप सिद्ध है कि अडानी और उसके मित्र ने आम आदमी हमें और आपको ठगा है। इसका भुगतान हमें और हमारी पीढ़ी को करना भोगना है ऐसे में सबक भी हमें ही सीखना है।