No icon

24hnbc

भक्तों को राष्ट्र सेवा का एक और मौका बड़े गैस के दाम

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 1 मार्च 2023। देश की आर्थिक तरक्की के लिए केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को अधिक से अधिक सहयोग करने का एक और मौका दिया है। 28 फरवरी की रात 1 मार्च से शुरू होने के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में ₹50 और व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में ₹350 वृद्धि की गई है यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू भी हुई है। इन दो चीजों के दाम बढ़ने से बाजार में नाश्ते से लेकर खाना तक अपने आप महंगा होने की संभावना है। इससे भी घर के बाहर खाने वाले जो जीएसटी का बिल देंगे उन्हें भी राष्ट्र की प्रगति में पहले से ज्यादा योगदान देने का अवसर केंद्र सरकार ने मुहैया कराया है। देर रात गैस के दामों में बढ़ोतरी पर एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिसवास ने कहा कि बेहतर हो आम जनता को सीधे आत्महत्या का आदेश दे दिया जाए रोज महगाई से मारना कहां की अकल मंदी है जनता को आदेश मानने को तैयार है। जब करोड़ों लोग एक आदेश पर मोबाइल की लाइट जलाने को तैयार हैं। घर से बाहर निकल कर थाली, लोटा, घंटी बजाने को तैयार हैं एक आदेश पर जनता कर्फ्यू लगाने को तैयार है। नोटबंदी की दुश्वारियां को झेलने को तैयार है तब तय कर दें। देश में कितनी जनसंख्या चाहिए शेष अपने आप स्वर्ग की ओर प्रस्थान कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से जीडीपी के आंकड़े सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं 4.4 जीडीपी वह भी उस तिमाही में जब दीपावली, दशहरा, क्रिसमस का त्यौहार था। खबरों को मैनेज कर करके किस तरह ढोल पीटा गया हवाई जहाज में पैर रखने की जगह नहीं थी रेलवे में वेटिंग लिस्ट चल रही थी बाजार में बूम बूम था सराफा में आग लगी हुई थी शादी विवाह का उत्सव था सब कुछ था पर जीडीपी का आंकड़ा फिसड्डी 4.4 कैसे आया सच्चाई वह थी या यह है। रोज भक्तगण सोशल मीडिया पर पेट्रोल डीजल सस्ता होने गैस सिलेंडर सस्ता होने की खबरें प्रसारित करते हैं किसे भ्रम में डालते हैं आम आदमी तो सच्चाई से वाकिफ है कि उसने वर्ष 2014-15 में और फिर 18-19 में जो गलती कर दी उसका परिणाम तो उसे भोगना ही है जब तक दोबारा बटन दबाने को नहीं मिलती। 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: