No icon

सालेम की प्राचार्या के विरुद्ध फिर हुई शिकायत

डायोसिस के अवैतनिक अधिकारियों के ख़िलाफ़ दर्ज प्राथमिकी के बाद बिशप को याद आए अपने हस्ताक्षर

24hnbc.com
बिलासपुर, 25 जून 2025। 
             19 जून 2025 को सिविल लाईन थाना रायपुर में जयदीप रॉबिंसन, नितिन लॉरेंस, रूपिका लॉरेंस, अजय उमेश जेम्स, बीके नायक के विरुद्ध नान कंपाउंडेबल धाराओं में 471, 468, 467, 34 के तहत मामला दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ डायोसिस सीएनआई की बिशप सुषमा कुमार के हस्ताक्षर से 24 जून 2025, को एक आदेश जारी हुआ। सूत्र बताते हैं कि बिशप बनाने के साल भर बाद यह उनका पहला आदेश है। अन्यथा इसके पूर्व अपंजीकृत डायोसिस के अवैतनिक पदाधिकारी ही आदेशों पर हस्ताक्षर करते थे। इस आदेश का विषय ही यह बताता है कि डायोसिस के अंदर अनुशासनहीनता खूब है। 
बिशप "दूसरे पासबान के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप/दौरा ना करने बाबत निर्देश और यह निर्देश सभी पासबान, डीकन और डायोसिस वर्कर के लिए है। आदेश में कहा गया है कि अपने कार्य क्षेत्र के अलावा किसी अन्य क्षेत्र में पासवान के कार्य क्षेत्र में जाने से, हस्तक्षेप करने से किलिसीया में रोष उत्पन्न होता है। बिशप की अनुमति बगैर यात्रा न करें। 
एक तरफ 24 तारीख का यह आदेश और दूसरी ओर जिला कलेक्टर रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को दी गई एक रिमाइंडर शिकायत, शिकायत में कहा गया कि आवेदक ने 7 जून 2024, 27 जुलाई 2024, 10 अगस्त 2024, 24 अप्रैल 2024 को शिकायत की थी। 19 जून 2025 थाना सिविल लाईन में सालेम स्कूल की प्राचार्या रूपिका लॉरेंस के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। दस्तावेज स्पष्ट करते हैं कि सालेम स्कूल में बदलना और नए नाम से टीसी देना आपराधिक कृत्य है। जो वहां प्रभारी प्राचार्य द्वारा लगातार किया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य पद पर रूपिका लॉरेंस की नियुक्ति जो अजय उमेश जेम्स ने 7 अगस्त 2023 को कि वह अवैधानिक है। श्रीमती लॉरेंस ने 56 वर्ष पुराने सालेम इंग्लिश स्कूल रायपुर का नाम प्राइवेट सालेम इंग्लिश स्कूल रायपुर कर दिया जो पूर्णतः अवैधानिक है। साथ-साथ वह विजय कुमार खंडेलवाल जिला शिक्षा अधिकारी को इस अनियमितता से अवगत कराया गया पर उन्होंने उचित कार्यवाही नहीं की। एक नया शिक्षा सत्र 2025 -,26 प्रारंभ हुआ है ऐसे में प्रभारी प्राचार्य रूपिका लॉरेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।