No icon

24hnbc

बिलासपुर पुलिस की ख्याति अचानक राजधानी तक, कप्तान पड़े संकट में

बिलासपुर :- बिलासपुर पुलिस के दो टीआई अपने ही कप्तान को संकट में डालते हैं, एक तरफ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साइबर मितान जैसा कार्यक्रम चलाकर अपनी अलग छवि बनाने में लगे हैं वही उनके दो चहेते टीआई ने एक ही माह में कुछ ऐसा कर डाला जिसकी गूंज राज्य के होम मिनिस्टर की प्रेस वार्ता और दूसरे की गूंज एक राष्ट्रीय चैनल के डिबेट में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तक पहुंच गए पुलिस अधीक्षक जो स्वभाव से पत्रकारों के साथ मिलन सारीता का व्यवहार करते हैं, उनके लिए यह स्थिति कुछ कटु है, ऐसा बताया जाता है कि उनकी पदोन्नति संभावित है वे सीधे राजधानी की कप्तानी करना चाहते हैं। अक्टूबर माह में राज्य के गृह मंत्री की प्रेस वार्ता में जो कि रायपुर में ही हो रही थी एक पत्रकार ने बिलासपुर के एक ग्रामीण थाने में पदस्थ टीआई का नाम उल्लेख करते हुए पत्रकारों पर प्रताड़ना संबंधी सीधा प्रश्न पूछा आमतौर पर पत्रकार किसी भी टी आई के संबंध में सीधे गृहमंत्री से प्रश्न नहीं पूछते इस प्रश्न के कारण गृहमंत्री ने विभागीय स्तर पर सफाई मांगी या नहीं पर बिलासपुर पुलिस ने सफाई की पृष्ठभूमि बना ली दूसरा मामला शहर के एक व्हीआईपी थाने का है जिस में पदस्थ टीआई दुर्गा विसर्जन समारोह के एक झांकी पर डीजे को लेकर विवादित हो गया आश्चर्यजनक बात है कि यह दुर्गा विसर्जन में तो पुलिस पर कोई दबाव ही नहीं था इस शहर में आमतौर पर 300 दुर्गा पंडाल सस्ते हैं और इस बार केवल 30 ही सजे थे दुर्गा विसर्जन में विवाद पर दोनों राजनीतिक दल के प्रवक्ता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप अन प्रत्यारोप लगा रहे हैं असल में दोनों टीआई ने अपनी ही कप्तान की टीम में गोल मारकर रिवर्स मूल्यांकन कर लिया। 

  • एस पी बिलासपुर