No icon

24hnbc

अस्पताल एक धंधे अनेक तृतीय किस्त

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर । ईदगाह चौक से मध्य नगरी चौक के मध्य शहर का सबसे अधिक सेकंड हैंड टू व्हीलर मार्केट है क्योंकि इस क्षेत्र में खुली जगह की कमी है इसलिए सेकंड हैंड कार शोरूम का व्यवसाय सिर्फ एक ही डीलर करता है और उसका नाम है
यूनिवर्सल मोटर पहले इस कार शोरूम वालों के लिए सड़क किनारे व्यवसाय ही एकमात्र विकल्प था किंतु बाद में मिशन अस्पताल ने इसे चौराहे से बाउंड्री वॉल में एक गेट बनाकर अपना परिसर उपलब्ध करा दिया जितनी जगह तय हुई होगी उतने में शोरूम वाले ने टीन की बाउंड्री बना ली अब बंद पड़े मिशन अस्पताल का यह तीसरा बड़ा धंधा है। पिछले कई साल से यूनिवर्सल मोटर सेकंड हैंड कार का शोरूम मिशन अस्पताल कंपाउंड में ही लग रहा है मिशन अस्पताल संचालन समिति को भारत स्वतंत्र होने के पूर्व से लगभग 17 एकड़ जमीन आवंटित हुई थी जिसमें से सबसे पहले प्रबंधन समिति ने लगभग 3 एकड़ जमीन का विक्रय किया किंतु उच्चतम न्यायालय तक यह प्रकरण कुछ इस तरह चला कि जिन लोगों ने भूमि का टुकड़ा क्रय किया था उनका नाम चढ़ना कठिन हो गया बताते हैं कि देश की सर्वोच्च अदालत ने भी इस क्रय विक्रय को उचित नहीं माना और मिशन समिति से हकृषि प्रकरण पेश करने कहा समिति तय समय सीमा में शायद जानबूझकर हकृषि लेने नहीं गई और बिकी हुई जमीन उन्हीं के पास रही जिन्हें बेची गई थी । यह एक ऐसा प्रकरण है जिसके बाद मिशन हॉस्पिटल वालों ने अपनी शेष भूमि कभी किसी को बेचना उचित नहीं समझा और अब अस्पताल प्रबंधन की बची हुई जमीनों को चुपचाप किराए पर दे दिया जाता है अस्पताल परिसर की जमीन जिस भू उपयोग के लिए आवंटित है से पृथक किन्ही अन्य व्यवस्थाओं में उपयोग किया जाना कानूनी दृष्टि से गलत है इस तरह बंद अस्पताल एक धंधे अनेक चल रहा है।