24hnbc
सही जांच के बहाने जेब तो नहीं हो रही गर्म
- By 24hnbc --
- Tuesday, 18 Jun, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 19 जून 2024।
शिक्षा व्यवस्था में हर स्थान पर इतने लूप पोल हैं कि किसी भी जांच का एक ही नतीजा निकलता है कि जांच जांच अधिकारी की जेब गर्म करने का रास्ता बन जाती है। सीबीएसई स्कूलों में डमी एडमिशन को लेकर की जागरूक नागरिक ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर संज्ञान लिया गया और तीन सीबीएसई स्कूलों को नोटिस जारी हुआ। उन्हें 3 साल के एडमिशन के दस्तावेज लेकर उपस्थित होने कहा गया। जांच करने वाले एक अधिकारी का जो नंबर शिक्षा विभाग के दूरभाष सूची में उपलब्ध है वह लगातार 10 दिन से रिचार्ज नहीं बताता ..... यह कैसे संभव है।
आज के जरूरी समय पर किसी सरकारी स्कूल के प्राचार्य का नंबर लगातार 10 दिन रिचार्ज हुए बिना कैसे रह सकता है। दूसरी ओर यह भी पता चला कि जांच अधिकारियों ने छात्रों के कुछ पालकों से दूरभाष पर संपर्क किया और पालक ने माना कि उनका पुत्र या पुत्री संबंधित शाला में डमी एडमिशन के रूप में पड़ा है। वास्तव में वह छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर ही कोचिंग प्राप्त कर रहा था। इसी तरह आज एक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने कोचिंग सेंटर का नाम लेकर बताया कि कोचिंग से फोन आता है बच्ची का नाम बताया जाता है उसकी कक्षा बताई जाती है और कोचिंग में एडमिशन लेने का ऑफर दिया जाता है। यह जानते हुए की नए शिक्षण निर्देशों के मुताबिक कक्षा दसवीं तक कोचिंग में छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं दिया जा सकता।