
24hnbc
21 अप्रैल को कोनी आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला
- By 24hnbc --
- Monday, 18 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, । आईटीआई कोनी के सीओई भवन में 21 अप्रैल 2022 को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं बिलासपुर से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वायरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड कंडीश्नर, उपकरण यांत्रिकी, टर्नर, मशीनिष्ट, कोपा, आई.सी.टी.एस.एम. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।