
24hnbc
7 हजार बेरोजगारों का पैसा दबा कर बैठा है अटल वी.वी. .... विश्वास
- By 24hnbc --
- Sunday, 17 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय बिलासपुर का तीसरा दीक्षांत समारोह होने वाला है किंतु यह बेहद शर्मनाक स्थिति है कि 10 साल हो चुके 53 और शैक्षणिक पदों पर आज दिनांक तक न तो परीक्षा हुई न ही किसी को नौकरी मिली उल्टे 53 आज अशैक्षणिक पदों के लिए आए 7000 बेरोजगारों के आवेदन पत्र से मिले 23 लाख 31 हजार 4 सौ रूपये दबा कर बैठा है। आदेश के बावजूद एक भी बेरोजगार का पैसा वापस नहीं किया गया। विडंबना यह है कि 7000 बेरोजगार जिन्होंने विश्वविद्यालय में नौकरी के सपनों के साथ आवेदन जमा किया था वे बिना परीक्षा दिए ही आयु सीमा को पार कर गए। एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश विश्वास ने कहा कि देश के बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपतियों को इस नाम की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए जो कि वह नहीं रख पा रहे हैं। 10 साल के कार्यकाल में उत्तर पुस्तिका घोटाला, गाड़ियों की लॉग बुक का घोटाला, हाजिरी घोटाला, दो बार पर्चा लीक कांड में आज तारीख तक किसी भी दोषी को सजा नहीं मिली इसी बीच विश्वविद्यालय का बटवारा भी हो गया इतिहास में इसके पहले कभी भी विश्वविद्यालय के बंटवारे के साथ उसका खजाना नहीं बांटा गया था लेकिन यहां ऐसा हुआ स्थानीय नेताओं ने कभी भी इसका विरोध नहीं किया जबकि विरोध किया जाना था । विश्वविद्यालय में जातिवाद, स्वर्णवाद सिर चढ़कर बोल रहा है यहां तक की पीएचडी प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया और बाद में एसटी, एससी आयोग ने जब एफ आई आर का आदेश दिया तो आज तारीख तक उसका पालन नहीं हुआ जिससे यह समझ आता है की बिलासपुर के अटल बिहारी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय नियमों से नहीं अपने पराए के भेद से चलता है।