No icon

24hnbc

गलत शपथ पत्र देकर हासिल की अनुकंपा, गई नौकरी

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 31 मार्च 2022। बिलासपुर शिक्षा विभाग में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर में बड़े पैमाने की गड़बड़ी बाहर आई थी गड़बड़ी में जांच का जिम्मा उन्हें ही दिया गया है जिनके कार्यकाल में यह प्रति नियुक्तियां हुई जांच अधिकारी बिलासपुर, कोरबा को छोड़कर अन्य जिलों की जांच कर रहे हैं। बिलासपुर में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति और खरीदी मामले में कागजात तैयार कराए जा रहे हैं। दोबारा कागज बनवा कर प्राचार्य से हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। प्रतिनियुक्ति के अलावा सामान क्रय में भी बड़ी गड़बड़ियां हैं इन दो चीजों को छोड़ें तो भी सीधी भर्ती के मामले में भी अब जांच रुक गई है । 2 शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखी है कहा जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज शिक्षा कार्यालय से जप्त किए गए हैं इनके अध्ययन के बाद ही जांच की दिशा तय होगी इसी बीच शिक्षा विभाग ने गलत शपथ पत्र देकर अनुकंपा नियुक्ति ग्रेड 3 की नौकरी पाने वाले राकेश जयसवाल कोटा की शासकीय सेवा समाप्त कर दी, जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त कार्यवाही की है। गौरतलब है कि बिलासपुर के 3 लोगों ने अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत की थी उन 3 में से केवल बाजार पारा कोटा निवासी विकास अग्रहरि ने ही जांच में उपस्थित होकर अपना बयान रिकॉर्ड करवाया है जिसके बाद राकेश कुमार जयसवाल पिता अमरेंद्र जयसवाल से जवाब मांगा गया था पाया गया कि उनका एक भाई शासकीय सेवा में है और उन्होंने गलत शपथ पत्र दिया।