No icon

24hnbc

जोर का झटका देर से लगा, शिक्षा विभाग का विधि प्रकोष्ठ स्थानांतरित

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 16 मार्च 2022। कंपोजिट बिल्डिंग में शिक्षा विभाग के दो कार्यालय हैं यह दोनों कार्यालय फर्स्ट फ्लोर पर है। हाल ही में निकाले गए आदेश के बाद अब यह विभाग अपने अमले सहित संयुक्त संचालक शिक्षा जिसे घोड़ा दाना स्कूल के नाम से जाना जाता है में लगेगा आश्चर्य की बात यह है कि वेतन जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर से ही देय होगा। कहने को यह साधारण आदेश है जिसमें छह से सात कर्मचारियों के सेटअप वाला विधिक प्रकोष्ठ स्थानांतरित हो रहा है इसमें विशेष बात क्या है..... अब विधिक प्रकोष्ठ के कार्यकलापों पर सीधी संयुक्त संचालक की नजर होगी किंतु हाजिरी संयुक्त संचालक के अधीन और वेतन जिला शिक्षा के अधीन किंतु यह शिक्षा विभाग है सब कुछ चलता है। शिक्षा विभाग के सभी जिलों में विधिक प्रकोष्ठ होता है किंतु बिलासपुर का विधिक प्रकोष्ठ विशेष है कारण यहां उच्च न्यायालय है और पूरे प्रदेश से जहां कहीं के प्रकरण में उच्च न्यायालय में याचिका लगती है तो विभागीय सामंजस का काम बिलासपुर कार्यालय के जिम्में हो जाता है इसी कारण इस कार्यालय की स्थिति विशेष है। पिछले कुछ दिनों से शिक्षा विभाग में जो अनियमितता हुई वे हमेशा चर्चा में रहे क्या इन अनियमितता के कारण कार्यालय को स्थान बदलना पड़ा है। प्रमोशन, पोस्टिंग, संशोधन के 4144 मामले थे जिनमें से 550 में संशोधन के आवेदन लगे 310 को माननीय कर लिया गया। हाल ही में प्रतिनियुक्ति का मामला भी सुर्खियों में था अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में भी दर्जनों मामले विवादास्पद थे। इन सब मामलों में अलग अलग तरीके से जिला शिक्षा अधिकारी और विधिक कार्यालय के मतभेद उजागर हुए अखबारों में अधिकारियों ने प्रायोजित समाचार भी मैनेज किए बताया जाता है कि आत्मानंद में तो शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शरीर और आत्मा दोनों को बेच दिया, जमकर मनमानी हुई मनमानी हुई। प्रतिष्ठा मुखिया तक की गिरने लगी तब किसी पर तो गाज गिरनी थी कुछ नहीं कर सकते तो दफ्तर ही स्थानांतरण कर लो कहा जाता है कि मित्र को भले ही दूर रखो मगर दुश्मनों को अपने नजर के सामने रखना चाहिए स्थानांतरण में यही संयोग हुआ है।