
24hnbc
एनएसएस का कैंप महादेव घाट में
- By 24hnbc --
- Monday, 07 Mar, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
कोविड समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय तथा कालेजों की सहभागिता वाली गतिविधियां तेज हुई हैं इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रदेश स्तरीय कैंप रायपुर महादेव घाट में 7 दिनों तक लगा बिलासपुर जिले के अटल बिहारी विश्वविद्यालय सी वी रमन यूनिवर्सिटी तथा जुड़े हुए कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कैंप में हिस्सेदारी की कैंप दिवस के अंतर्गत नजदीकी तालाब तथा नदी घाटों का सफाई अभियान भी चला रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ध्यान शिविर भी आयोजित की गई ।