![](https://24hnbc.com/uploads/1717246090.jpg)
24hnbc
क्या इनका नहीं कोई सम्मान.....
- By 24hnbc --
- Saturday, 01 Jun, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 1 जून 2024।
यह फोटो बिलासपुर के चांटापारा क्षेत्र के भीषण गर्मी में यह मानसिक विश्चित व्यक्ति देह पर बगैर कपड़े का बैठा रहता है। यह जानकारी इस क्षेत्र के दर्जनों प्रतिष्ठित नागरिकों को है क्या यहां से गुजरने वाले किसी 112 या किसी एनजीओ को दिखाई नहीं दिया होगा।
माननीय उच्च न्यायालय में इन दोनों मंद बुद्धि वर्ग की सेल्टर परियोजना घरौंदा पर लंबी डिबेट हो रही है। सेल्टर हम के अंतर्गत क्या सुविधा मिल रही है क्या मिलनी चाहिए को लेकर कलेक्टर से लेकर विभाग के संचालक और महाधिवक्ता तक को घरौंदा मानसिक चिकित्सालय सेन्द्री होते हुए कितने मानसिक रूगुण घुम रहे हैं। पर व्यवस्था की नज़रें नहीं जाती....।