![](https://24hnbc.com/uploads/1713354512.jpg)
24hnbc
लो चुनाव प्रक्रिया के बीच लाखों का अहाता जनहित में जारी
- By 24hnbc --
- Tuesday, 16 Apr, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 17 अप्रैल 2024।
अहाते की व्यवस्था छत्तीसगढ़ की उस नवनिर्वाचित सरकार के लिए इतनी जरूरी है कि चुनाव प्रक्रिया के साथ आहतों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। जिले में जितनी शराब की दुकानें उतने ही अहातों के लिए निविदा दाताओं से निविदा आमंत्रित की गई है। अनुज्ञप्ति धारी का चयन 26 अप्रैल को 11:00 बजे किया जाएगा। दारू के मामले में कांग्रेस को कोसनें वाली पार्टी की सरकार बनते ही सरकार को दरुओ की चिंता हो गई, अहाते में एसी, कुलर की ठंडी हवा के बीच शराबी अधिक दाम देकर दारू का लुफ्त उठा सकेंगे।
प्रति अहाता प्रक्रिया फीस मात्र ₹5000 है, अर्नेस्ट मनी 3% प्रतिशत अतिरिक्त जमा करनी है। वार्षिक लाइसेंस फीस का 1/ 12 भी जमा करना है। जिसे निविदा मिलेगी उसे लाइसेंस फीस का 1/6 भाग की बैंक के गारंटी देनी है। कुल मिलाकर अहाते का धंधा लाखों में जा रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के अहातों की प्रक्रिया भी बिलासपुर कलेक्ट्रेट में होगी। अब जरा इस राशि पर ध्यान दें जो अहाते के लिए आरक्षित की गई है। बिलासपुर में चूचूहिया पारा अंग्रेजी शराब दुकान का अहाता आरक्षित मूल्य 1471 000 रूप है, व्यापार विहार अहाता 19850000 रु है । ग्रामीण क्षेत्र के अहाते भी पीछे नहीं मल्हार जिसे पर्यटन नगरी का दर्जा प्राप्त है की देसी मदीरा 1915 000, बिल्हा 14 लाख, बोदरी 15 लाख, दागौरी 19 लाख बिलासपुर की चर्चित दुकान पुराना बस स्टैंड 17 लाख इसी तरह स्वदेशी प्लाजा लिंक रोड 10 लाख आरक्षित मूल्यों को देखकर दी पता चलता है कि पकोड़ा उद्योग वाले इस धंधे में हाथ नहीं डाल सकते यदि डालने की हिम्मत करोगे तो अमिताभ बच्चन वाले गोल्ड लोन स्कीम में जाना होगा