24hnbc
बिलासपुर जिले में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.43 प्रतिशत मतदान
- By 24hnbc --
- Friday, 17 Nov, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर,17 नवम्बर 2023।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले में 61.43 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 59.08 प्रतिशत, बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत, बिल्हा में 66.39 प्रतिशत, कोटा में 65.69 प्रतिशत, तखतपुर में 61.50 प्रतिशत एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 59.50 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है।