24hnbc
मुखबिरी के सक में दो की हत्या
रायपुर। Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर एक कायराना हरकत को अंजाम देते हुए दो ग्रामीण युवकों की हत्या कर दी है। देर रात बीजापुर जिले के गोंगला क्षेत्र के कमकानार गांव में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। नक्सली दोनों युवकों पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगा रहे थे। नक्सलियों ने दोनों ग्रामीण युवकों को अगुआ किया और फिर उन्हें मौत के घाट उतार कर शवों को सड़क किनारे फेंक कर वहां से फरार हो गए।स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंगला के बाद कमकानार में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों मृतक कमकानार के हपकापारा और गायतापारा के रहने वाले बताए हैं। इनकी पहचान सन्नू उईका और सुनील बोड्डू के रूप में की गई है।