
24hnbc
युवा सांस्कृतिक कैंप में पहुंचे अलग-अलग राज्यों के युवा
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 22 मार्च 2023। 21 मार्च से छह दिवसीय राष्ट्रीय एकता कल्चर और वेलफेयर कैंप जिला होशियारपुर के गिरडीवाला रामपुर खेड़ा गुरुद्वारे में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता के इस आयोजन में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, दमनदीप, गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिल नाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के यूथ बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विधायक के जसवीर सिंह राजा, भगत सिंह की भांजी गुरजीत कौर और वहां के डीएसपी के साथ सरपंच उपस्थित थे। कैंप में हर सुबह 5:00 बजे यूथ सोंग के साथ योगा क्लास प्रारंभ होती है प्रत्येक दिन आसपास के किसी गांव में सामाजिक सेवा का कार्यक्रम होता है। रोज एकता रैली निकाली जाती है जो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाती है। सभी धर्मों की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा परिसर में ही होता है दसोईया गांव के गुरुद्वारे में भी कल आए भूकंप के झटके के कारण तमाम युवा साथियों को कुछ देर के लिए इमारत के बाहर रखा गया शेष व्यवस्था आयोजकों ने पूरे विश्वास और दिल खोलकर मेहमान नवाजी के लिए पंजाब के अनुकूल है। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए युवा इस सांस्कृतिक कैंप में अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को पेश कर रहे हैं।