![](https://24hnbc.com/uploads/1606470737.png)
24hnbc
फोटो जर्नलिस्ट पर प्रेस क्लब मंत्री ने चलाई गोली
- By 24hnbc --
- Thursday, 26 Nov, 2020
कानपुर से सूचना आ रही है कि अमर उजाला के फ़ोटो जर्नलिस्ट अर्पित श्रीवास्तव पर कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ मंत्री मनोज यादव ने अपने अपराधी साथियों के साथ सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस हमले में बाल बाल बच गए फ़ोटो जर्नलिस्ट अर्पित.फोटो जर्नलिस्ट अर्पित ने लिखित तहरीर पुलिस को दी. इसके बाद मनोज यादव और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में नजीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. फ़ोटो जर्नलिस्ट का जब मेडिकल कराया गया तो इसमें कान का पर्दा फटने की जानकारी हुई है.