24hnbc
व्यक्तिगत क्षमा, और पूर्व विधायक के यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएं. ....
- By 24hnbc --
- Thursday, 24 Nov, 2022
24hnbc.com
समाचार -
हमने अपने पास उपलब्ध पूर्व विधायक पूर्व विधायक श्री राजू क्षत्री के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया , उन्होंने फोन उठाया और बताया कि वे एक वैवाहिक कार्यक्रम में रायपुर में आए हुए हैं और स्वास्थ्य हैं हम उनके लंबे स्वास्थ्य मंगलमय जीवन की कामना करते हैं। हमें हार्दिक खेल है कि हमसे त्रुटि हुई इसके लिए हम पूर्व विधायक महोदय से एवं उनके सभी इष्ट मित्रों से समर्थकों से क्षमा मांगते हैं तथा पूर्व विधायक के कुशल मंगल की कामना करते हैं उनके यशस्वी जीवन के लिए हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं...