24hnbc
जुए का वीडियो वायरल बिल्हा के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा जोरदार जुआ
- By 24hnbc --
- Tuesday, 08 Mar, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरिया, भटगांव, बिटकुली, परसदा में घूम घूम कर जुए के फड़ की खबर है कोई राजपूत ब्रदर नालदार बन कर खिला रहा है । कहते हैं साथ में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके बारे में हम कतई यह दावा नहीं करते कि उक्त वीडियो इन्हीं क्षेत्र के जुए फड़ का है। वायरल वीडियो की खबर टी आई से लेकर बड़े पुलिस अधिकारियों तक है।
राज्य