No icon

24hnbc

राशन दुकानों में गिरोहबंदी अब तो कार्यवाही से पीछे हटते हैं अधिकारी

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। सीपत से लेकर मस्तूरी तक की राशन दुकानों में हर तरह की गड़बड़ी की जा सकती है बस शर्त है कि आपने खाद्य विभाग की जोड़ी को न्योछावर किया हो। जब से हीरो हीरोइन की जोड़ी ने इस क्षेत्र को संभाला है दुकानों से लेकर स्कूल तक चावल की चोरी संभव है कार्यवाही ना होने की गारंटी है क्योंकि राशन दुकानदार को आराध्य से पाप करने का लाइसेंस मिल गया है इतना ही नहीं इनकी कार्यस्थानी से एसडीएम तक भी परिचित है पर कोई हाथ डालना नहीं चाहता उसके पीछे भी कारण है जब कभी भी किसी राशन दुकान के खिलाफ कार्यवाही हुई दुकानदार हाई कोर्ट तक चले गए और दुकान निलंबन पर पुनर्विचार का आदेश लेकर दुबारा कार्यवाही करने वाले अधिकारी को उसकी हैसियत जताते हैं बार-बार निरस्तीकरण दुकानदारों का हाई कोर्ट तक जाना दोबारा पुनर्विचार के आदेश को लेकर आना के बाद सक्षम अधिकारियों में कार्यवाही बंद कर दी इसी के बाद हीरो हीरोइन की जोड़ी का सिक्का चल पड़ा जो कि 2 साल से जारी है दोनों लॉकडाउन में जमकर कमाई हुई गांववासी त्रस्त हैं किंतु राशन बंद होने के डर से शिकायत नहीं करते।