No icon

24hnbc

फिर फेल हुए पृथ्वी शा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: आज डे-नाइट टेस्ट के दूसरा दिन का खेल जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 244 रन पर सिमट गई। पहले दिन गुरुवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन भारत के बाकी बचे चार विकेट लेने में पांच ओवर गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ी। स्टार्क ने चार विकेट चटकाए। पैट कमिंस को तीन सफलता मिली। हेजलवुड और नाथन लियोन की झोली में 1-1 विकेट आया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो चुकी है। तीसरे नंबर पर उतरे जसप्रीत बुमराह बतौर नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया गया। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया कोई अहम विकेट नहीं गंवाना चाहती क्योंकि एक विकेट गिरते ही आज का दिन वही समाप्त कर दिया जाएगा।