
24hnbc
पटौदी का 51 साल पुराना रिकॉर्ड विराट ने किया ध्वस्त
- By 24hnbc --
- Thursday, 17 Dec, 2020
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है, जो डे-नाइट टेस्ट है. इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के नाम दर्ज था. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे वक्त बाद भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्होंने 74 रनों की पारी खेली.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ते हुए पटौदी के बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.32 साल के विराट ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, वह इसे शतक में नहीं बदल पाए. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट के शतक का सूखा बना रहा, लेकिन बावजूद इसके उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है.
भारतीय 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विराट के बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 851 रन हो गए हैं. वहीं, पटौदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान 10 टेस्ट मैचों में 829 रन बनाए थे. इसके साथ ही कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 813 रन बनाए हैं.