
24hnbc
2 साल बेमिसाल के तर्ज पर बनी रंगोली गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज
- By 24hnbc --
- Thursday, 17 Dec, 2020
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए आयोग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले साल चुनाव और इस साल कोरोना महामारी के बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में हमने कोई कमी नहीं की। हर चेहरे में इसकी खुशी और प्रसन्नाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी को इसी तरह सभी संजाएं, संवारें और खूब सेवा करें। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने राज्य सरकार की विकास कार्यों की सराहना की। महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने कहा कि जिस प्रकार दीवाली में रंगोली और दीयों से महिलाएं घर को सजाती है, उसी तरह रंगोली से छत्तीसगढ़ का नक्शा और उसमें इसे संवारने वाले मुख्यमंत्री बघेल की तस्वीर बनाकर छत्तीसगढ़ के आंगन को संवारा गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के तमाम कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।
दो साल बेमिसाल थीम पर बनी रंगोली को कलाकार विनोद पांडा और उनके सहयोगियों की ओर से तैयार किया गया। विनोद ने बताया कि उसने इसे सात घंटे में बनाया है। छत्तीसगढ़ के नक्शे के अंदर 12 फईट लंबी और 11 फीट चौड़ी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर बनाई है। इस रंगोली में 11 रंगों की 1100 किलो रंगोली का प्रयोग किया गया।