24hnbc
प्रथम राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 4 से
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 4 एवं 5 जून को त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में हो रहा है। यह जानकारी ताइकांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने दी उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए ताइकांडो की यह प्रथम प्रतियोगिता है और यह आयोजन केवल महिलाओं के लिए ही हैं। 4 जून को उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता सिन्हा संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीतू अटल श्रीवास्तव करेगी। दो दिवसीय खेलकूद की प्रतियोगिता में सबजूनियर एवं जूनियर के साथ सीनियर वर्ग के मुकाबले भी होंगे उन्होंने बताया कि हर जिले से प्रतिभागी आने के लिए पंजीयन करा चुके हैं अभी हाल ही में मई माह में ताइकांडो संघ की वार्षिक बैठक भी हुई थी, जिसमें पूरे वर्ष कब कहां प्रतियोगिता आयोजित करना है का चार्ट तैयार किया गया है सरकार किस तरह से खेल आत्मरक्षा की दिशा में सहयोग कर सकती है उस पर भी विचार विमर्श किया गया। ताइकांडो खेल जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है वही किसी भी आम महिला के लिए यह आत्मरक्षा का बड़ा पाठ है और इसलिए इस खेल का आम जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।