No icon

24hnbc

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की शुरुआत रोहित करेंगे ईशान के साथ

24hnbc.com
समाचार -
 साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरते हुए वापस आ गए हैं. उनके आने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है. पहले मैच में केएल राहुल और शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी ओपनिंग करेगा.भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से और केएल राहुल निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं.
ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित शर्मा ने पहले वनडे को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे. 

TOP