No icon

24hnbc

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

24hnbc.com
समाचार -
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दोनों टीमों में वापसी हुई है. जबकि विराट कोहली दोनों सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे. चाइना मैन कुलदीप यादव की टी-20 टीम में वापसी हुई है. वहीं, युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने आराम दिया है. केएल राहुल पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. वे दूसरे वनडे से टीम के साथ होंगे. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.
वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल.