No icon

24hnbc

हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

24hnbc.com
समाचार - मुंबई
आईपीएल IPL 2021 में सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की तरफ से ओपनर जेसन रॉय ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद 51 रन बनाए. राजस्थान की टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. हैदराबाद ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए थे और इसका टीम को पूरा फायदा मिला. Also Read - सनसनीखेज मामला: मदरसे में बच्चों को जंजीर से बांधा, पुलिस मामले की जांच में जुटी ऐसी रही थी राजस्थान की पारी कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की शुरुआत खराब रही और एविन लुईस 6 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला. यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 4 रन ही बना सके. हालांकि सैमसन एक छोर पर टिके रहे और लगातार टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. महिपाल लोमरोर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. रियान पराग शून्य पर आउट हो गए और राहुल तेवतिया 0 पर नाबाद रहे. टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे