No icon

24hnbc

संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालक व 17 बालिका के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। आयोजक व्यायाम शिक्षक मोहम्मद आसिफ अली ने बताया कि संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कोविड गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए रग्बी फुटबॉल 17,19 वर्ष बालक/ बालिका का आयोजन बिलासपुर जिले के संत विंसेंट पल्लोटी स्कूल मंगला में सम्पन्न कराया गया जिसमे बिलासपुर , जांजगीर ,रायगढ़, कोरबा, जिला के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
बिलासपुर जिला से 17 वर्ष बालक वर्ग में अर्पित ध्रुव, शुभम यादव, बाजिल पियूष सोरेंग, ईशान यादव, मिराज दरिया, श्रीजन पाण्डेय, अश्मित कुजूर, प्रियांश ठाकुर, गणेश निर्मलकर, प्रशांत कौशिक, यश मंथापूर्वा।
17 वर्ष बालिका वर्ग में आभा रजक, प्रगति नवरत्न, प्रीति गुप्ता, निधि यादव, स्नेहा।
19 वर्ष बालिका उपविजेता रही जिसमे निधि सिंह,स्नेहा तिग्गा, मानसी श्रीवास ।
19 वर्ष बालक को हार का सामना करना पड़ा
ये सभी खिलाड़ियों ने अपने- अपने वर्ग में अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना मैच जीता। इस प्रकार 17 और 19 वर्ष बालक बालिका वर्ग में बिलासपुर जिले का दबदबा रहा।
इनके इस उपलब्धि पर कोच शुभम माणिक ने व राजेश्वरी चंद्रा, कांता कुजूर ने हर्ष व्यक्त किया।
इस खेल को दीपक रजक, जॉन्टी एक्का, मोहन तिवारी, ऋतिक श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, व अन्य व्यायाम शिक्षकों ने अपनी उपस्तिथि में सम्पन्न कराया ।