No icon

24hnbc

भारत की 157 रन से हुई जीत, 5 मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त

24hnbc.com
समाचार - नई दिल्ली
नई दिल्ली. भारत ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ओवल के मैदान पर भारत ने 50 साल बाद जीत दर्ज की है. इस मैच में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की. बाद भारत ने रोहित शर्मा (127), चेतेश्वर पुजारा (61), शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत (60) समेत बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया.
मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 रन पर ढेर हो गई और मैच हार गई. इंग्लैंड ने भारत के 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और अंतिम दिन लंच तक दो विकेट पर 131 रन बनाए. लंच के बाद भारतीय गेंदबाज अलग ही अंदाज में उतरे और देखते ही देखते इंग्लैंड के 4 विकेट झटक लिए, जिससे स्कोर 6 विकेट पर 147 रन हो गया. रवींद्र जडेजा ने ओपनर हसीब हमीद (63) का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. बाद जसप्रीत बुमराह ने ऑली पोप (2) को बोल्ड कर दिया. जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए कि उन्हें भी बुमराह ने पैवेलियन की राह दिखा दी. बाद जडेजा ने मोईन अली (0) को सब्स्टीट्यूट सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया.
कप्तान जो रूट (36) को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया. बाद वोक्स को भी उमेश यादव ने पैवेलियन की राह दिखा दी और वह टीम के 8वें विकेट के तौर पर आउट हुए. टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 193 रन हो गया था. अंतिम सेशन में क्रेग ओवरटन (10) और जेम्स एंडरसन (2) को उमेश यादव ने पैवेलियन की राह दिखा दी और मैच जीत लिया. दूसरी पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले.