No icon

24hnbc

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत 191,इंग्लैंड 53 पे 3 जाने पूरा हाल

24hnbc.com
समाचार - दिल्ली
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 191 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म हो जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. डेविड मलान 26 और क्रेग ओवरटन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड अभी भी भारत से 138 रन पीछे है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 28 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) पवेलियन लौट चुके थे.
105 रन के अंदर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. विराट कोहली (50) और शार्दुल ठाकुर (57) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक का आंकड़ा नहीं छू सका. शार्दुल ने मात्र 31 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. शार्दुल टेस्ट मैचों में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शार्दुल ने अपनी पारी में 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की धुआंधार पारी खेली. इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4, रॉबिन्सन ने 3 और एंडरसन और ओवरटन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.