No icon

24hnbc

राष्ट्रीय खेल दिवस पर बीजापुर जिले में हुआ सायकल रेस स्पर्धा का आयोजन

24hnbc.com
समाचार - बीजापुर
बीजापुर - राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बीजापुर में सायकल रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के द्वारा आयोजित इस सायकल रेस स्पर्धा में खेती-किसानी से जुड़े ग्रामीण युवाओं ने बाजी मारी। जिला मुख्यालय बीजापुर से दुगोली तथा पुनः बीजापुर तक 21 किलोमीटर की इस सायकल रेस स्पर्धा में कुल 160 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस सफल आयोजन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया। उक्त सायकल रेस स्पर्धा के आरंभ में अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने सहित पूजा अर्चना किया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर सायकल रेस के प्रतिभागियों को रवाना किया। 
इस सायकल रेस स्पर्धा के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही महिला वर्ग में प्रथम से चौथे स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग में प्रतिभागियों में विजेता के रुप में प्रथम स्थान पर पुलिस आरक्षक प्रवीण बड़ा, द्वितीय स्थान पर धनोरा निवासी युवा कृषक 
 उपेन्द्र तलांडी, तृतीय स्थान पर पापनपाल के युवा कृषक पाकलू कुडियम, चर्तुथ स्थान पर सुमन तेलम, पांचवे स्थान पर दिनेश कुडियम, छठवें स्थान पर राकेश तेलम, सातवें स्थान पर राकेश कुडियम, आठवें स्थान पर मंगल राम, नवमें स्थान पर संदीप लकड़ा एवं दसवें स्थान पर राकेश कुडियम रहे।
 
 प्रथम पुरस्कार के रुप में 31 हजार रुपए , द्वितीय स्थान पर 21 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पुरस्कार के रुप में 11 हजार रुपए की सम्मान निधि सम्बन्धित प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। वहीं चौथे से दसवें स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर धनोरा निवासी 9वीं कक्षा की छात्रा रेशमा तेलम, द्वितीय स्थान पर र्स्पोटस अकादमी की जुडो कोच भावना भगत, तृतीय स्थान पर सकनापल्ली निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा लक्ष्मी कुडियम और चतुर्थ स्थान पर र्स्पोटस अकादमी की जुड़ो खिलाड़ी 10वीं की छात्रा श्यामा एंजा रही। महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए और चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपए नकद प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम और राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सायकल रेस स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं जिलवासियों को कार्यक्रम में सफल योगदान देने हेतु धन्यवाद देते हुए भविष्य में पुनः सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा र्स्पोटस अकादमी के प्रशिक्षक, खेल-प्रेमी गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधी तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।