No icon

24hnbc

भारत को श्रीलंका ने 4 विकेट से हरा सीरीज एक-एक की बराबरी की

24hnbc.com
समाचार -
कोलंबो: Sri Lanka vs India 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले मैच में श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा ने समझदारी भरी बल्लेबाजी की और श्रीलंका को 4 विकेट से अहम जीत दिला दी. भारत की हार के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. सीरीज का आखिरी मैच अब गुरूवार यानि 29 जुलाई (आज) को खेला जाएगा. भारतीय गेंदबाज आखिरी समय में कसी हुई गेंदबाजी कर श्रीलंकाई बल्लेबाज को परेशान करने में सफल रहे थे. ऐसा लगा था कि भारतीय टीम के गेंदबाज मैच को निकाल लेंगे. लेकिन धनंजय ने नाबाद 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेलकर श्रीलंका के लिए जीत की नींव रखी.